बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार करने के एक मामले में बसखारी पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की निवासिनी एक युवती के पिता पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गांव के ही राजन पुत्र कैलाश ने उनकी पुत्री को प्रेम का नाटक हुए अपने जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देते हुए उसके साथ कई वर्षों तक दुराचार किया।कुछ दिन बीत जाने के बाद युवती ने जब राजन पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो आरोपी युवक शादी करने से मुकर गया। जिस पर युवती ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।जिस पर युवती के पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता के पिता के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी।जिसे गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने अपने हमराही पुलिसकर्मी अजीत यादव व अमित चौरसिया के साथ मुखबिर की सूचना पर दरगाह चुंगी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।