Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याभारतीय अर्थव्यवस्था में बहुविषयक रोजगार की सम्भावनाओं के बारें में दिया जानकारी

भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुविषयक रोजगार की सम्भावनाओं के बारें में दिया जानकारी

Ayodhya Samachar

अयोध्या। अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास विभाग एवं ललित कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुविषयक रोजगार की संभावनाएं विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष वाणिज्य संकाय प्रो जगदीश नारायण रहे। अध्यक्षता प्रो. आशुतोष सिंहा ने किया।
विशिष्ट वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉक्टर सृष्टि पूर्वार्ध ने बताया कि अर्थशास्त्र विषय के साथ-साथ अन्य विषयों, जिसमें प्रमुख रूप से ललित कला एवं फैशन डिजाइनिंग के विभिन्न विधाएं सम्मिलित हैं, इसके द्वारा हम भारतीय अर्थव्यवस्था में अपने लिए रोजगार की संभावनाएं तलाश कर सकते है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई के द्वारा हस्त निर्मित आकर्षक एवं कलात्मक वस्तुओं के निर्माण से आय एवं रोजगार के उच्च स्तर को प्राप्त किया जा सकता है जिसमें कला की विधा के बाजारीकरण हेतु अर्थव्यवस्था की महत्ता और भी बढ़ जाती है।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो0 जगदीश नारायण ने बताया कि विभिन्न प्रकार के संदर्भित पाठ कलाओं में अर्थशास्त्र अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कलाकारों की किसी भी कृति के सृजन के उपरांत उसका उचित मूल्य क्या हो, यह हमें अर्थशास्त्र की लागत लाभ विश्लेषण के द्वारा प्राप्त होता है। फाइन आर्ट से संबधित चित्रकला, मूर्ति कला एवं व्यवहारिक कला में रोजगार की संभावनाएं बढ़ रही है। जिसके लिए आर्थिक प्राचलो का विश्लेषण आवश्यक है। एक कलाकार को उसकी अपनी कृति के वास्तविक मूल्य का अनुभव नहीं होता, बाजारीकरण के इस दौर में एक अर्थशास्त्री सहायक क्षेत्र में संबंधित क्षेत्र में संबंधित वस्तु के मूल्य निर्धारण में सहायक हो सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने भारतीय अर्थव्यवस्था में विभिन्न सहायक स्रोतों में रोजगार के अवसर पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि अर्थ व्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र में कलात्मक वस्तुओं का प्रत्येक निर्माण रोजगार के अवसर को बढ़ाता है।
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संघ द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय सेमिनार में संयोजक के रूप में प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव महासचिव यूपीयूईए ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यह बताया कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के साथ कौशल विकास योजना के अंतर्गत ललित कला एवं आर्ट क्राफ्ट आधारित विभिन्न प्रकार की लघु एवं मध्यम आकार की स्थानीय डिजाइनिंग की कलाकृतियां निश्चित रूप से लोगों में रोजगार एवं आय के स्तर को बढ़ा रही है। आवश्यकता इस बात की है कि उपयोगी सरकारी नीति के द्वारा इसे स्थायित्व प्रदान कर दिया जाए।
ललित कला फाइन आर्ट विभाग की सहायक आचार्य डॉ सरिता द्विवेदी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के साथ ही विभिन्न कलाकृतियों के सृजन से स्थानीय कलाकारों को पर्याप्त रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। सृजित कलाकृतियों को बाजार के अनुरूप मूल्य प्राप्त करने हेतु उसके आर्थिक पहलुओं के विषय में जानकारी देने हेतु कलाकार को शिक्षण एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता है। ताकि उनकी रामणीक और आकर्षक सृजित कलाकृतियों का उचित मूल्य मिल सके। इस अवसर पर डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ. अलका श्रीवास्तव, डॉ. सरिता द्विवेदी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments