अयोध्या। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में विश्व का सर्वाधिक ऊंचा राम मंदिर बनेगा। ऑस्ट्रेलिया की संस्था इंटरनेशनल श्रीराम वैदिक एंड कल्चरल यूनियन द्वारा मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। अयोध्या राम मंदिर की डिजाइन बनाने वाले आर्किटेक्टों द्वारा इसका डिजाइन बनाया गया है। पीएम मोदी द्वारा भूमि पूजन करवाने की योजना संस्था के द्वारा बनाई गई है।
पर्थ के राम मंदिर के कोषाध्यक्ष अमोल कटिहार ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर बनाया जाएगा। 150 एकड़ भूमि पर 721 फीट ऊंचे मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर पांच मंजिला होगा। अयोध्या राम मंदिर को डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा व आशीष सोमपुरा, सीबी सोमपुरा और आशीष सोमपुरा द्वारा मंदिर का डिजाइन बनाया गया है। अगले वर्ष 2025 में मंदिर के भूमि पूजन होने की उम्मीद है। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर मार्ग पर 101 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति लगाई जाएगी। राम मंदिर परिसर में बनेगा सप्तसागर, सप्तसागर में स्थापित होगी 51 फीट की भगवान शिव की मूर्ति, अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया सरकार भी इन्फ्रस्टेक्चर तथा लैंड डेवलेपमेंट में सहयोग कर रही है।