Sunday, April 20, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसपा के पी डी ए का मतलब प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड...

सपा के पी डी ए का मतलब प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी –योगी आदित्य नाथ


कटेहरी अंबेडकर नगर। पूर्व की सरकारों ने यहां के विकास को बाधित किया है, पूरी तरह तबाह करने के लिए जिम्मेदार है। कटेहरी विधानसभा की विकास में जो बाधक बने हैं उनको हटाइए धर्मराजनिषाद को जीत कर विकास की गति बढाईये। कटेहरी में धर्मराज भी हैं अयोध्या में भगवान राम विराजमान भी हो चुके हैं निषाद राज से मैत्री का एक नया सेतुबंध तैयार हो रहा है धर्मराज निषाद को एक अवसर दे दीजिए विकास की चिंता ना करें पूरी जिम्मेदारी विकास तथा सुरक्षा की हम ले रहे हैं।

उक्त बातें रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में आयोजित जनसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने धर्मराज निषाद इस उम्र में पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ काम किया है इसलिए धर्मराज को एक अवसर अवश्य दे दीजिए। उन्होंने कहा जब भारत के अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है तो सपा मुखिया को जिन्ना को याद करते हैं दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिमा लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा गुजरात के केकड़िया में मोदी जी ने लगवाया है उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में देश के दुश्मन सीमा में घुसकर तांडव करते थे लेकिन भाजपा शासन काल में अगर दुश्मन सीमा में घुसता है तो भाजपा सरकार में सेना मारपीट कर उसकी धज्जियां उड़ा देते। हैं उन्होंने कहा कि नया भारत है भारत छेड़ता नहीं अगर उसको कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता नहीं। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर देश के संविधान के शिल्पी हैं भाजपा में सबका विकास सबका साथ सुरक्षा की गारंटी है उन्होंने कहां की 56 लाख गरीबों को एक-एक पक्का मकान ,2 करोड लोगों को शौचालय भाजपा सरकार ने दिया पिछली सपा बसपा कांग्रेस क्यों नहीं दिया 12 करोड़ लोगों को किसान सम्मन निधि का लाभ के साथ 15 करोड़ गरीबों को उत्तर प्रदेश में फ्री राशन का दिया जा रहा है मोदी सरकार ने फ्री राशन को 5 साल और बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि सपाई कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बना दिया, उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में हम अपने महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकते थे सपाईयों को डर था मुसलमान नाराज हो जाएंगे और उनका वोट कट जाएगा आगे कहा कि सपा सरकार में स्थिति ऐसी थी कि एक सपाई देख बिटिया घबरा जाती थी भाजपा सरकार विकास के साथ है सर्व समाज के  लिए कार्य कर रही है सपा गुंडो और माफियाओं की पार्टी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके जिले का ही एक व्यक्ति खान मुबारक सपा के सार्गिद  हैं भाजपा शासन काल में जो आज सपा के गुंडे माफिया विलुप्त हो गए हैं कुछ सुधर गए हैं कुछ ऊपर चले गए हैं उनकी सरकार आने पर जो बाचे  हैं फिर पुरानी हरकत करना शुरू कर देंगे उन्होंने  कहा कि अयोध्या में रामराज है कटेहरी में धर्मराज हैं। आप सब विकास सुरक्षा की चिंता ना करें एक बार धर्मराज को अवसर दीजिए हम कटेहरी को विकास के साथ  सुंदर बनाने का कार्य करेंगे सपा के मंसूबे अच्छे नहीं है, दंगा लूट के साथ माफिया पलते हैं इसलिए इनको दोबारा मौका ना दीजिए धर्मराज को को ज़िताओ अंबेडकर नगर की जनता के आस्था के प्रतीक शिव बाबा और श्रवण क्षेत्र धाम का सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दया शंकर मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह टिल्लू,डॉ हरिओम पांडे, श्याम सुंदर वर्मा, जिला अध्यक्ष त्रयंबकम तिवारी, राम प्रकाश यादव ,धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, पूर्व सांसद रितेश रितेश पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष किछौछा ओमकार गुप्ता, अवधेश दुबे,डॉ राणा रणधीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह (मिंटू), पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी,रमाशंकर सिंह युवा समाज सेवी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments