Thursday, November 14, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याआस्था और समर्पण के शिखर के साथ श्रद्धालुओं ने शुरू किया 14...

आस्था और समर्पण के शिखर के साथ श्रद्धालुओं ने शुरू किया 14 कोसी परिक्रमा, उमड़े लाखों श्रद्धालु

Ayodhya Samachar


अयोध्या। आस्था और आराध्य श्रीराम के प्रति समर्पण के भाव के साथ अयोध्या में श्रृद्धालुओं ने 14 कोसी परिक्रमा प्रारम्भ किया। श्रद्धालुओं का उत्साह अपने शिखर पर है। लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने मन में भक्ति भाव लिए एक दिन पूर्व से ही अयोध्या पहुंचने लगे। शनिवार शाम को 6 बजकर 32 मिनट पर परिक्रमा का मुर्हूत प्रारम्भ हुआ। तो जय श्री राम के जयघोष के साथ भक्तों ने परिक्रमा आरम्भ किया। रविवार दोपहर 4.44 तक परिक्रमा का मुर्हूत है।

रामनगरी पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने रामनाम संकीर्तन और लोक गीतों के साथ परिक्रमा करते हैं। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। ड्रोन कैमरे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर सिर पर आस्था की गठरी लिए नंगे पांव श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई देने लगा है। बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा मार्गों पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों के साथ सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है। परिक्रमा एटीएस की निगरानी में शुरू होगी खास भीड़ भाड़ वाले स्थान परिक्रमा पथ पर सुरक्षा के इंतजाम हैं।

चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर अस्थाई 12 प्राथमिक उपचार केंद्र बनाये गए हैं। इनमें हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शन नगर, अचारी का सगरा, जनौरा, सहादतगंज, हनुमान गढ़ी, गुप्तारघाट, अफीम कोठी, अमानीगंज, चकरतीरथ और झुनकी घाट शामिल है। 14 जगहों पर एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। पूरे कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में 20-20 व श्रीराम चिकित्सालय में 10 बेड आरक्षित रखा गया है।

प्रशासन भी सुरक्षा, सफाई व मूलभूत संसाधन उपलब्ध करा रहा है। जिला प्रशासन का दावा है कि आने वाले श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के पूरे परिक्रमा मेले को संपन्न कराया जाएगा। इधर 14 कोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरण नैयर आदि निरीक्षण करते हुए दिखाई पड़े।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments