Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याजिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में जिले में चल...

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में जिले में चल रही विकास कार्यों की हुई समीक्षा

Ayodhya Samachar


अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद अवधेश प्रसाद ने किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली रामचन्द्र यादव, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारीकृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सांसद अवधेश प्रसाद ने उपस्थित सभी अधिकारियों का परिचय लिया। पूर्व बैठक के कार्यवृत्त अनुपालनीय बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक विकास की दृष्टि से एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक होती है, जिसमें जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधिगणों द्वारा किये जा रहे विकास पर समीक्षा करते हुये आ रही समस्याओं को दूर किया जाता है।

उन्होंने बैठक में कहा कि जिन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में बजट प्राप्त नही हुआ है उनमें जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र शासन को भेजते हुए उसकी एक प्रति सांसद कार्यालय को भी उपलब्ध करायें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन-जिन योजनाओं में शिकायतें बतायी गयी है उनका मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टीम का गठन करते हुए निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें तथा निरीक्षण की रिपोर्ट 15 कार्य दिवस के अन्दर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें तथा उसकी एक प्रति मेरे साथ साथ सम्बंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायें।

सांसद ने कहा कि जनपद में जो भी विकास व निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है, प्रगति पर है या फिर भी प्रस्तावित है उनकी सूची तैयार करते हुए जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें तथा जनपद में जो भी जनकल्याणकारी योजनाओं सम्बंधी कैम्प, शिविर व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उसमें उस क्षेत्र से सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जो भी अधिकारी गण बिना किसी कारण के बैठक में अनुपस्थित है उनका स्पष्टीकरण कराया जाय।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन करते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन कार्य करें।

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक में जो भी अधिकारी बिना अनुमति के अनुपस्थित है उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाय। जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन-जिन योजनाओं के तहत सूची चाही गयी है उनको शीघ्र तैयार करते हुए प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायतें बतायी गयी है उनका तत्काल संज्ञान लेते हुये टीम का गठन कर निरीक्षण कराया जाय और जहां पर समस्या हो उसका समयबद्व निस्तारण किया जाए। बैठक का संचालन करते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं का बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, परियोजना निदेशक गिरीश पाठक, उपनिदेशक कृषि, उपनिदेशक पर्यटन, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी एनआरएलएम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण नगर पंचायतों के चेयरमैन व अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments