Thursday, April 10, 2025
HomeNewsघायल का इलाज करने के दौरान अस्पताल में मारपीट, मुकदमा दर्ज

घायल का इलाज करने के दौरान अस्पताल में मारपीट, मुकदमा दर्ज


◆ बाइक ने महिला को मारी टक्कर, महिला के पुत्रों ने अस्पताल में किया हंगामा


◆ दोनो आरोपी युवको को पुलिस ले आयी थाने, पूछताछ जारी


बीकापुर, अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर की इमरजेंसी में दुर्घटना में घायलों का उपचार के दौरान शनिवार देर शाम जमकर हंगामा हुआ। घायल युवक का इमरजेंसी में उपचार कर रहे वार्ड बॉय को कुछ युवकों ने शनिवार शाम पहुंचकर नोक झोक करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। बताया गया कि वार्ड बॉय को थप्पड़ मारने के साथ दुर्घटना में घायल हुए युवक के साथ भी मारपीट का प्रयास किया गया व इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों से भी गाली गलौज करते हुए आरोपी उलझ गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में शनिवार शाम को घटित हुई घटना के बाद चिकित्सक की सूचना पर मौके पर बीकापुर कोतवाली के कई उप निरीक्षक और फोर्स अस्पताल पहुंची। चिकित्सक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट के आरोपी दो सगे भाइयों के विरुद्ध मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के काकरिया पातूपुर निवासी 40 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी संतोष कुमार यादव कस्बा बीकापुर में सीएचसी के सामने प्रयागराज हाईवे पर शनिवार शाम सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से घायल हो गई। हादसे के दौरान बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार युवक भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक एसके चौधरी द्वारा दवा उपचार शुरू किया गया। वार्ड बॉय अखिलेश द्वारा घायल युवक को मलहम पट्टी किया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान घायल महिला के दो पुत्र मौके पर इमरजेंसी में पहुंच गए तथा दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक से नोकझोंक शुरू कर दिया। चिकित्सा और वार्ड बॉय द्वारा मना करने पर वार्ड बॉय के साथ मारपीट शुरू कर दिया। विवाद से बचने के लिए घायल युवक मौके से भाग गया। चिकित्सक द्वारा कोतवाली सूचना दी गई उसके बाद काफी संख्या में पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंची तथा मामला शांत कराया। चिकित्सक ने घायल महिला निर्मला देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि चिकित्सा एसके चौधरी की तहरीर पर धारा 115(2) 352, 351(3) 132, 121(1) में मारपीट के आरोपी दोनों युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अस्पताल से दोनो झगड़ा करने वाले युवक अमन यादव व अनमोल यादव पुत्र संतोष यादव को अस्पताल की इमरजेंसी से पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले आयी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments