जलालपुर अम्बेडकर नगर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम उजागिर पांडेय का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उपजिलाधिकारी जलालपुर पवन जायसवाल, प्रशिक्षु सीओ विशाल गुप्ता, कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी के मठिया निजामपुर आवास पर पहुंच शासन प्रसाशन की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। दिवंगत के पुत्र रामजनक पांडेय ने उन्हें मुखाग्नि दी। बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम उजागिर पांडेय का रविवार दोपहर में निधन होगया था। पुत्रों के परदेस से आने में देरी के कारण शव उनके निज आवास पर रखा रहा। सोमवार सुबह दस बजे अंतिम यात्रा उन के आवास से अंत्येष्टि स्थल पर पहुंची। यहां गारद ने उन्हें अंतिम सलामी दी और बड़ी संख्या में समाजसेवी व सियासी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से विदा किया। इस अवसर पर स्वतन्त्रा सेनानी धर्मराज वर्मा,पूर्व प्रधान रफीक अहमद, कांग्रेस नेता विजय शंकर तिवारी,संजय तिवारी,मेराजुद्दीन किछौछवी ,गुलाम रब्बानी विनय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।