अयोध्या । कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र दिया है, जिसमें उन्होंने लाभांश बढ़ाने की मांग की है। मांगपत्र में कहा गया है कि कोटेदार शासन के निर्देशों के अनुसार राशन का वितरण करते हैं, और कोविड-19 के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क वितरण किया। कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को लाभांश मात्र 90 रुपये प्रति कुंतल मिलता है, जबकि हरियाणा, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में यह राशि 125 से 200 रुपये प्रति कुंतल है। उन्होंने कहा कि वितरण के मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्यों में है, लेकिन लाभांश के मामले में यह पिछड़ा हुआ है। कोटेदारों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें भी अन्य प्रदेशों की तरह उचित लाभांश और मानदेय दिया जाए ताकि महंगाई के इस दौर में उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो 4 दिसंबर 2024 को जवाहर भवन लखनऊ का घेराव किया जाएगा और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कई प्रमुख कोटेदार शामिल थे।