Wednesday, November 6, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याद्वितीय तिमाही में यूको बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणा

द्वितीय तिमाही में यूको बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणा

Ayodhya Samachar


अयोध्या। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सी.ई.ओ. अश्वनी कुमार द्वारा 30 सितंबर को समाप्त द्वितीय तिमाही में बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। जिसका प्रसारण यूको बैंक के प्रधान कार्यालय कोलकाता से किया गया। जिसमें यूको बैंक के समस्त अंचल कार्यालयों ने भाग लिया। अंचल कार्यालय अयोध्या भी अंचल प्रमुख मिलन दुबे एवं समस्त स्टाफ सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ा।

अश्वनी कुमार बताया किं द्वितीय तिमाही में बैंक का कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 13.56  प्रतिशत बढ़कर 473704 करोड़ हो गया । सकल ऋण वर्ष-दर-वर्ष 18 प्रतिशत बढ़कर 1,97927 करोड़ तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 10.57 प्रतिशत बढ़कर 275777 करोड़ हो गया ।

यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अश्वनी कुमार जी ने कहा, “हमारे इस तिमाही के प्रदर्शन ने हमारे रणनीतिक लक्ष्यों की ओर प्रगति को दर्शाया है। परिचालन दक्षता बढ़ाने और ग्राहक केंद्रित पहलों को लागू करने से हमे सतत विकास सुनिश्चित करने में मदद मिली है।

अंचल प्रमुख मिलन दुबे ने बताया कि बैंक के दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह तिमाही परिणाम एक सकारात्मक कदम है, जो वित्तीय स्थिरता, उच्च विकास दर, और सतत लाभप्रदता की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यूको बैंक के द्वारा गोरखपुर, देवकाली पर नवरात्रि में शाखाएं खोली गई थी।यूको बैंक के द्वारा दो और शाखाएं पयागीपुर, सुल्तानपुर तथा कुशीनगर खुलेंगी।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments