अम्बेडकरनगर। टांडा थाना क्षेत्र के विसुनपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को जहां अचानक सामने आए एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर एक युवक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़ी दो बहनों को रौंद दिया और कार गड्ढे में जाकर पलट गई । इस भीषण सड़क दुर्घटना में दोनो बहनों व युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में कार चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार आजमगढ की तरफ जा रही थी, विशुनपुर गांव के निकट कार अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में 35 वर्षीय हनुमान को रौद दिया, इसके बाद कार सड़क की दुसरी तरफ खड़ी दो सगी बहनों 17 रागिनी, 18 वर्षीय राधिका उर्फ रानी पुत्री इंद्रजीत निवासी पिपरी विसुनपुर को रौद दिया जिससे तीनों की मौत हो गई। सूचना पर सीओ टाण्डा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया और नेशनल हाइवे पर लगे जाम को समाप्त कराया। पुलिस ने तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ टाण्डा ने बताया की तीनों की मौत हो गयी है जबकि चालक की हालत गम्भीर में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।