Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याखंडासा क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़ित दलित किशोरी के घर भाजपा नेताओं का...

खंडासा क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़ित दलित किशोरी के घर भाजपा नेताओं का पहुंचना जारी

Ayodhya Samachar


◆ प्रशासन के सख्त होते ही संबंधित विभागों ने शुरू की कार्रवाई


◆ घटना में नामजद एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली


◆ पूर्व सांसद, महापौर, जिपंअ प्रतिनिधि सहित स्थानीय भाजपा नेता पहुंचे पीड़िता के घर


कुमारगंज, अयोध्या । जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रूप अपना लिया है जबकि दूसरी ओर खांडसा पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी शहबान को गुरुवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरा आरोपी फरार है। गुरुवार रात 10 बजे के आसपास हुई पुलिस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी शहबान के पैर में गोली लगी है पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

शुक्रवार की सुबह से ही स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर पर इकट्ठा हो गए भाजपा नेता और जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी से पूरे प्रकरण पर चर्चा की है और शीघ्र ही परिवार का मुख्यमंत्री से मिलने का समय लिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,  हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, भाजपा नेत्री नेहा सिंह, आनंद, भाजपा नेता विनय कुमार रावत, सियाराम रावत, पूर्व विधायक गोरखनाथ, बाबा हरकेश, बब्बन शुक्ला आदि लोगों ने पहुंचकर मामले में समुचित प्रशासनिक कार्रवाई का पीड़ित परिवार को भरोसा दिया।

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिवारीजनों से मुलाकात की गई। उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पीड़ित परिवार को हर प्रकार की सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को पकड़ा गया है। मामले में कठोर कार्रवाही की जाएगी।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार आरोपियों द्वारा किया गया कार्य अमानवीय है। आरोपियों ने राक्षसी प्रवृत्ति का कार्य किया है। पीड़ित परिवार को मारने के धमकी दे कर घटना को दबाने का प्रयास किया। घटना पर सरकार ने त्वरित रूप से कार्रवाही की है। एक आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा गया है। पीड़िता की न्याय की लडाई में हम सभी साथ है।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि इस तरह की घटना करने वाले लोगों की मानसिकता विकृत है और पूरे प्रदेश में हो रही इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ पूरे हिंदू जनमानस को एकजुट होना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान को भी दोहराया की बंटोगे तो कटोगे महंत राजू दास ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ खड़े हुए हैं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित के घर तक आने जाने वाली सड़क को जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा और गांव में विद्युतीकरण भी कराया जाएगा। अमानीगंज विद्युत घर के जेई मनोज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर विद्युतीकरण का सर्वे किया गया उन्होंने कहा कि पीड़िता के गांव तक विद्युत सप्लाई पहुंचने में 11 पोल लगेगा आज ही इस्टीमेट बनाकर एक्सियन के समक्ष भेज दिया जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments