अयोध्या। नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों को रेन कोट दिया जा रहा है। मंगलवार को निगम के तिलक हॉल में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा उपस्थिति में सफाई मित्रों को रैन कोट बांटने की शुरूआत की। नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई मित्रों को रैन कोट निगम की ओर से दिया जाएगा।
कार्यक्रम में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम के सफाई मित्र अपनी पूर्ण कार्यक्षमता के साथ महानगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में लगे रहते है। बारिश होने के कारण कई बार सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा सभी सफाई मित्रों को रेन कोट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रेनकोट से बारिश के वक्त भी सफाई व्यवस्था नहीं रुकेगी। हर सफाई कर्मी समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकेगा। बारिश में सफाई कार्य में काफी दिक्कत होती है। रेनकोट पहकर सफाई कर्मी अपना काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए जो जरूरी सुविधाएं होगी उसे मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने कहा की स्वच्छ और सुन्दर अयोध्या के संकल्प के साथ धार्मिक नगरी की गरिमा और महिमा के अनुसार इसे सजाया व संवारा जा रहा है। उन्होनें महानगर वासियों से सभी महानगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला, सुमित कुमार, अनिल कुमार सिंह सहित पार्षद व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।