जलालपुर अम्बेडकर नगर। 10 दिन पूर्व पिकअप पर लादकर ले जा रहे गोवंशों के आरोपियों को मालीपुर पुलिस आजतक पता नही लगा सकी है। जिससे पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे है।चालक पिकअप को छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर गो हत्या निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बीते एक अगस्त को देर रात मालीपुर पुलिस ने सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी जिसका नंबर UP45AT2461 है। जिस पर कुछ गोवंश वध के लिए झारखंड मंदिर के तरफ तेजी से आ रहे हैं ।पुलिस तत्काल रेलवे क्रॉसिंग के निकट पहुंच गयी तभी पिकप तेजी से मालीपुर से नेमपुर के तरफ तेजी से भागने लगी पुलिस ने जिसका पीछा किया पीछा करने पर पिकअप पर लदे चार गोवंश जिनको रस्सी से मुंह व पैर बंधे हुए थे पिकअप में पीछे बैठे चार व्यक्तियों नाम पता अज्ञात द्वारा पिकअप का डाला खोलकर एक-एक करके रास्ते में गिराए जाने लगा पीछा करने पर पिकप चालक व पिकप पर बैठे अन्य लोगों ने धमरुआ बाजार में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गोवंशों को कब्जे में लेकर पिकप की तलाशी लिया। जिसमें एक अदद एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की थी। परन्तु 10 दिन का समय बीत जाने के बावजूद भी मालीपुर पुलिस उन आरोपियों का सुराग नही लगा सकी। जबकि जैतपुर थानाक्षेत्र मे इसी प्रकार से घटित हुई घटना का कई दिन पूर्व जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही इस मामले मे मालीपुर पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने मे पसीने छूट रहे है। जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है। सीओ अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।