अयोध्या। राज शिशु प्ले स्कूल दिल्ली दरवाजा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या के संस्थापक आकाश गुप्त थे। उन्होनें छात्रों को पौधों की देखभाल समय-समय पर खाद पानी कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव के विषय बताया। उन्होंने कहा कि उपयोगिता और व्यापारिक लाभ के साथ-साथ हमारे शरीर के विकास के लिए वृक्ष अत्यधिक महत्वपूर्ण है। अन्न ,फल हमें इन्हीं से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वृक्षों को अपने माता-पिता के सामान आदर और ध्यान से रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलाया कि प्रत्येक वर्ष एक बार जरूर पौधा रोपण करें। उसकी देखभाल करेंगें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ संतोष गर्ग ने बच्चों को अतिथियों के मार्गदर्शन पर चलने की प्रेरणा बच्चों को दी। अतिथियों को उपहार स्वरूप पौधा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय छात्रों ने उत्साह पूर्वक विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। संकल्प किया कि अब हम प्रत्येक वर्ष अवश्य पौधा लगाएंगे। इस अवसर पर समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे।