जलालपुर अंबेडकर नगर। प्रसव के उपरांत प्रसूता की हालत खराब हो गई। आरोप है कि एएनएम रूपया वसूलने में लगी रही और मरीज का ख्याल नही रखा।सूचना के बावजूद एंबुलेंस नही पहुंची।जब तक परिजन उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते प्रसव केन्द्र पर ही महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही प्रसूता के परिजन और अन्य लोग पहुँच गए और अस्पताल पर हंगामा करने लगे। हंगामा देख सभी अस्पताल के कर्मी फरार हो गए।शव रोड पर रखकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची मालीपुर थानाध्यक्ष परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया किंतु परिजन तैयार नही हुए।
सूचना पर जलालपुर क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा,डिप्टी सीएमओ डा रामा नंद, जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, जैतपुर थाना अध्यक्ष वन्दनाअग्रहरि समेत अन्य लोग पहुंच कर शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजने का प्रयास करते रहे लेकिन परिजनों ने मुकदमा पंजीकृत कर एफआईआर के मांग पर अडे रहे। पुलिस डा०भरत लाल को अपनी गाड़ी से मालीपुर थाने ले आयी और घंटे भर बाद एफआईआर कापी देने के बाद शव पोस्ट मार्टम को भेजा गया तब जाकर मामला शांत हुआ।रोड जाम लगभग चार घंटे तक लगा रहा। अधिकारियों ने हर संभव मदद तथा कार्यवाही का भरोसा दिया तब परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
अकबरपुर तहसील के कुढ़ा मोहम्मदगढ़ निवासी दिलीप कुमार की पत्नी प्रभावती को बीते सोमवार शाम को प्रसव दर्द शुरू हो गया। पति दिलीप गर्भवती पत्नी और रिश्तेदार को लेकर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अल्लीपुर कोडरा की आशा को लेकर भर्ती कराया। उस समय एएनएम कमलेश कुमारी ड्यूटी पर रही। रात भर गर्भवती केंद्र पर भर्ती रही। मंगलवार की सुबह 9 बजे के करीब उसे पुत्र पैदा हुआ कुछ समय पश्चात प्रसूता को ब्लीडिंग शुरू हो गई। ब्लीडिंग शुरू होने के बाद सुबह ड्यूटी पर तैनात एएनएम संध्या पाण्डेय 10 हजार रुपये मागने लगी। पति दिलीप 10 हजार रुपए की व्यवस्था कर दे दिया, इधर पत्नी की हालत गंभीर हो गयी और देखते ही देखते प्रसूता की मौत हो गयी। मृतका आंगनबाड़ी मे कार्यकत्री के पद पर तैनात थी।
यह तीसरी बार गर्भवती थी। यह अपनी बहन के घर अल्लीपुर कोडरा आकर यहां के आशा बहू के साथ तारा खुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी और प्रसव के लिए भर्ती हुई थी।