◆ कारगिल विजय दिवस पर अयोजित रक्तदान शिविर में 26 ने किया रक्तदान
अयोध्या। राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा कारगिल विजय दिवस के पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया। रक्तदान शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में लगभग डेढ़ दर्जन पुलिस के जवानों भी शामिल थे।
रक्तदान शिविर एक यूनिट रक्तदान सरहद के सैनिकों के नाम से समर्पित रहा। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं होता यह दान करने से ही जरूरत मंदो को मिलता है, लिहाजा युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। जिससे किसी की मौत खून की कमी से न हो।
रक्तदान प्रभारी आरक्षी मो अहद ने कहा कि यह रक्तदान शिविर सैनिक परिवार को समर्पित है। प्रदेश में किसी की मौत खून के अभाव में न हो इसके लिए पुलिस साथियों की टीम पूरे प्रदेश में सक्रिय है। जिससे प्रति दिन मरीजों की जान बच रही है। संस्था सचिव इंद्र प्रीत सिंह ने कहा की संस्था का उद्देश्य लोगों में रक्त दान के प्रति जागरूकता लाना है।
शिविर की अध्यक्षता वृद्ध आश्रम से जुड़े अमरेश चंद मिश्र ने किया। रक्तदान करने वालों में आशीष सिंह, दीपक पटेल, आलोक मिश्र, सुनील मिश्र, आशुतोष सिंह, प्रियंकर मिश्र, प्रवेश यादव, मिथिलेश यादव, सचिन शर्मा, प्रदीप तिवारी, इंद्र प्रीत सिंह, संजय यादव, सहित अन्य शामिल रहे।