◆ घाटों पर पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था, शुद्ध पेयजल सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
◆ निरीक्षण में आईजी जोन, डीएम सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नगर निगम अयोध्या के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त टैंकर उपलब्ध कराकर शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जाए। सुलभ शौचालयों की सफाई, पानी, रेटलिस्ट एवं मोबाइल टॅायलेट की पर्याप्त व्यवस्था हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला अवधि में अनवरत विद्युत आपूर्ति रहे तथा ढीले तारों को कसा जाय व अतिरिक्त मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था पहले से कर लिया जाय तथा ट्रांसफार्मर की बेरीकेटिंग और विद्युत कन्ट्रोल रूम की स्थापना के साथ साथ उपकरणों सहित कर्मचारियों की शिफ्टवार टीम की व्यवस्था की जाय।
सोमवार को मंडलायुक्त ने आईजी जोन प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर व उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ अयोध्या धाम में कांवड़ यात्रा के लिए की गई प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अयोध्या के नयाघाट ,राम की पैड़ी, कच्चा घाट सहित प्रमुख पथों, मठ मंदिरों का निरीक्षण किया। घाटों पर समुचित लाइटिंग के निर्देश दिए। बूथ नं0 4 से अम्बेडकर नगर की ओर से आने वाले कावड़ियों के मार्गो का निरीक्षण किया और पीडब्यूड़ी. के अधिकारियों से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को कावड़ियों के लिए सुगम बनाने के निर्देश दिए।
जनपद में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अयोध्या मेला क्षेत्र को विभिन्न जोनों व सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जिसमें अयोध्या मेला क्षेत्र के अन्तर्गत घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन व यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग सुपर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर मेलाधिकारी, एस पी सिटी अपर नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।