अयोध्या। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एफएमडी टीकाकरण के चतुर्थ चरण का मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज द्वारा मोबाईल वेटनरी युनिट एंव बहुद्देशीय सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत खुरपका, मुंहपका टीकाकरण चतुर्थ चरण आज से पूरे जनपद में एक साथ प्रारम्भ किया गया अभियान की अवधि 45 दिन की होगी। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सघन टीकाकरण अभियान में 4 माह से अधिक उम्र के सभी गोवंशीय एंव महिषवंशीय पशुओं तथा सात माह तक की गर्भित मादा पशुओं का बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड पर टीकाकरण हेतु 29 टीमें बना दी गयी हैं, जिसमें पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एंव मैत्रीध्पैरावेट कार्य करेगें। ब्लाक स्तरीय पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशन में टीमें कार्य करेंगी। पूरे जिले मे का लक्ष्य 622687 है जो 45 दिन के अर्न्तगत पूरा किया जायेगा। टीकाकरण के सघन अनुश्रवण हेतु जनपद स्तर पर कण्ट्रोल रूम की स्थापनी की गयी है जिसके प्रभारी डा० अरूणेन्द्र संचान हैं एवं किसी विषम परिस्थति के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट के टोल फ्री नं0 1962 पर काल करके सुविधायें अपने द्वार पर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर अपर निदेशक ग्रेड-2, पशुपालन विभाग अयोध्या मण्डल अयोध्या डा0 प्रवीश चन्द्र द्विवेद्वी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अयोध्या डा0 एस0एम0 प्रसाद सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।