बसखारी अंबेडकर नगर। सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिए बच्चों को स्कूल चलो अभियान के साथ-साथ आनेको प्रयास किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में सोमवार को बसखारी शिक्षा क्षेत्र में लखनपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष को आमंत्रित कर कार्यक्रम को आकर्षित और यादगार बनाने का प्रयास किया गया ।
सोमवार को बसखारी शिक्षा क्षेत्र के लखनपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी कृष्ण कुमार सिंह के निर्देशन में प्रधानाध्यापक घनश्याम चौधरी के आवाहन पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर बर्मा उर्फ़ साधू वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में तथा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा कपिल देव वर्मा विशिष्ट अतीत के रूप में उपस्थित होकर प्रथम दिन विद्यालय पर आने वाले छात्रों को माला पहनकर और मिष्ठान खिलाकर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से मुख्य अतिथि ने सरकारी विद्यालयों में निशुल्क सारी व्यवस्था उपलब्ध होने के साथ-साथ अच्छी शिक्षा के लिए अपने बच्चों को भेजे जाने का आवाहन किया। उन्होंने बताया वर्तमान सरकार गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों में दिन प्रतिदिन नए बदलाव कर रही है और आवश्यकता है कि क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठाएं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार व्यायाम शिक्षक, रामकेश मौर्य,जयप्रकाश वर्मा, सुनील सिंह, आनंद कुमार शुक्ला, मोहम्मद इकबाल, तरन्नुम खातून, सत्यमणि दुबे, मंगला प्रसाद मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला मिश्रा सहित आने को ग्रामीण मौजूद रहे।