Thursday, April 10, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याकांग्रेसियों ने रामपथ में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर सीएम को लिखा...

कांग्रेसियों ने रामपथ में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर सीएम को लिखा पत्र, जांच की मांग


अयोध्या। दो बरसात में रामपथ के कई जगह धंस जाने को लेकर कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा मामूली बरसात में राम पथ पर दर्जनों जगहों पर सड़क धसने से सड़क पर लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ, कार तक गड्ढे में चली गई तथा दुर्घटना होते-होते बची। संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा लीपा पोती की जा रही है किंतु मार्ग के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार पर किसी की जवाब देही तय नहीं हो रही है। संबंधित कार्यकारी संस्थाएं एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं ।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा जब मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में इस तरह का घटिया निर्माण कार्य हो रहा है तो  अयोध्या के विकास की और निर्माण कार्य की क्या हालत होगी।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री से राम पथ के निर्माण की उच्च स्तरीय तकनीकी जांच की मांग करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की और उनसे अनुरोध किया कि जब भी अयोध्या के दौरे पर आवे तो विपक्षी दलों को भी मिलने का समय दें जिससे वह चापलूसी की जगह सच्चाई से अवगत हो सके। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा मुख्यमंत्री अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड रुपए दे रहे हैं उसका ठीक से सदुपयोग हो और लोगों को उसका लाभ मिले ।

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद सिंह कमल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम प्रमुख रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments