जलालपुर अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी की मौजूदगी में कोतवाली जलालपुर मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जलालपुर के अलावा अन्य थाना के फरियादी भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे । इस दौरान जमीनी विवाद को लेकर अधिकांश मामले सामने आए जिनको त्वरित निस्तारित करने का आदेश जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने दिया। इस दौरान जीवित गांव निवासी आशीष सोनी ने चक मार्ग पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया, वहीं समी हैदर ने जमीन पैमाइश न होने की शिकायत किया साथ ही सोना देवी निवासिनी सोहगूपुर ने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पुराने छप्पर पर नवनिर्माण नहीं करने दे रहे हैं। नगर पालिका की शिकायत पर जिला अधिकारी ने ईओ को बुलाया लेकिन वह मौजूद नहीं रहे उनके स्थान पर लिपिक राम प्रकाश पांडे मौजूद रहे उन्होंने उनके न होने के का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पंचर हो गई इस पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी भी गाड़ी पंचर कर दी जाएगी साथ ही कई विभाग के लोग मौजूद नहीं रहे जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्ति किया। इस दौरान कुल 19 मामले आए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य कोतवाल संतोष कुमार सिंह लेखपाल अखिलेश कुमार, अजय कुमार, धर्मेंद्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।