Tuesday, November 26, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासम्पूर्ण समाधान दिवस में सोहावल तहसील में डीएम व एसएसपी ने सुनी...

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सोहावल तहसील में डीएम व एसएसपी ने सुनी जनसमस्याएं

Ayodhya Samachar


अयोध्या । सोहावल तहसील में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने फरियादियों की समस्याओं को सुना समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान राजकुमार प्रधान ग्राम पंचायत अमौना द्वारा ग्राम पंचायत अमौना में पशुचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सोहावल को प्रकरण में परीक्षण करने तथा तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा 02 बजे तक जन समस्याओं को सुनने के उपरांत सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को देखा। जिसमें पैमाइश आदि से सम्बंधित विभिन्न शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर समस्त लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों, कानूनगो को निर्देशित किया कि पैमाइश सम्बंधी प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर पैमाइश कर निराकरण करें और यदि आपसी सहमति से पैमाइश का निराकरण सम्भव न हो पाने की दशा में ही नियमानुसार धारा 24 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए । सम्बंधित को धारा-24 की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करा दिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को कोर्ट पर लम्बित पैमाइश सम्बंधी समस्त वादों का प्राथमिकता पर तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों, कानूनगो, नायब तहसीलदारों आदि को राजस्व विभागों के अद्यतन शासनादेशों की भी अच्छी जानकारी रखने तथा उसके अनुसार जरूरतमंदों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 202 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 06 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सोहावल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments