अम्बेडकर नगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय, में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डा० ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रहे।
शिविर को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है रक्त की आवश्यकता होने पर उसकी उपलब्धता हो एवं उसके लिये पैसे न देने पड़ें ,इसी उद्देश्य से हर वर्ष लोगों को जागरूक करने के लिये मनाया जाता है। विश्व रक्तदान दिवस, एबीओ रक्त समूह की खोज करने वाले नोबल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। वैज्ञानिक कार्ल की खोज से पहले तक ब्लड ट्रांसफयूजन बिना ग्रुप की जानकारी होता था। इस खोज के लिये उन्हे वर्ष 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस वर्ष रक्तदाता दिवस की थीम है (‘रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो) शिविर में बोलते हुये रमेश राम त्रिपाठी, चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, द्वारा बताया गया कि विश्व में कई लोग सही समय पर रक्त न मिलने पर अपनी जान गवां देते है। कई परिवार ऐसे होते है जिनके पास पैसे की कमी होने के कारण वे अपने परिजनों की जान नहीं बचा पाते। ऐसी ही आपातकालीन परिस्थतियों में मुफत रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने हेतु लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु यह दिवस मनाया जाता है।
शिविर के उपरान्त लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के प्रतिरक्षा अधिवक्ताओं द्वारा जनपद में स्थापित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल की कार्यप्रणाली एवं उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में भी उपस्थित सभी को जानकारी प्रदान की गई।