◆ बारिश के मौसम से पूर्व मंडलायुक्त ने नाले-नालियां की सफाई तथा ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर की बैठक
अयोध्या। मानसूनी बारिश के पूर्व शहरी क्षेत्र में स्थित नाले व नालियों के साफ-सफाई एवं अन्य प्रमुख स्थलों की ड्रेनेज व्यवस्था के संबंध को लेकर मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आयुक्त कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि जितने भी मार्गो का निर्माण कार्य पिछले एक साल के अंदर किया गया है। उन सभी मार्गो की ड्रेनेज व्यवस्था का निरीक्षण बारिश के पूर्व एक बार सभी संबंधित अधिकारी कर लें। जिससे कि बारिश के दौरान मलबा आदि से ड्रेनेज ब्लॉक न होने पाए। साथ ही जितने भी मार्गो का पंच कोसी व चौदहकोसी सहित अन्य का निर्माण कार्य चल रहा उनमे निकलने वाले मलबे को तत्काल उठाने की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि किसी भी मार्ग के निर्माण के दौरान उसमे पूर्व से मौजूद नाले व नालियों को बिना जिलाधिकारी की अनुमति के न तोड़ा जाए। अगर बिना पूर्व अनुमति के इन नाले व नालियों को तोड़ा जाता है तो सम्बन्धित अधिशाषी अभियंता का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा से शहर के प्रमुख नालो की सफाई की स्थित की जानकारी प्राप्त की। नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में कुल छोटे बड़े 72 नालों को बारिश के पूर्व सफाई के लिए चिन्हित किया गया है जिसमे से 54 नालो की सफाई पूर्ण हो चुकी है शेष की सफाई चल रही है।
उन्होंने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय से कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाये गए फैसिलिटी सेंटर यथा पार्किंग स्थलों विभिन्न कुंडों सहित अन्य प्रमुख स्थलों की ड्रेनेज व्यवस्था का सर्वे करवा लें यदि कोई समस्या हो तो उसका निराकरण बारिश से पूर्व करवाना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेंद्र कुमार सिंह, पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता गण सहित अन्य संबधित उपस्थित रहे।