◆ पांच आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा तथा डीजे के सामान बरामद
अयोध्या। थाना इनायतनगर क्षेत्र के शाहगंज प्रभात नगर मार्ग पर बसावां में हुई डीजे संचालक छेदी लाल चौरसिया की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। इनके पास से अवैध असलहा तथा हत्या में प्रयुक्त रॉड तथा तथा चोरी किया डीजे का सामान बरामद किए गए हैं।
मामला 15/16 की रात का है। डीजे संचालक छेदी लाल चौरसिया की हत्या कर दी गई थी। सुबह मृतक के पुत्र ने जब दुकान खोली तो हत्या का पता चला। पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया था। इनायत नगर पुलिस को सूचना मिली की कुचेरा शाहगंज मार्ग पर कुछ लोग हैं। संग्दिधावस्था में ई-रिक्शा तथा मोटर साइकिल पर कुछ सामान लाद कर ले जा रहे हैं। पुलिस टीम ने चेकिंग दौरान सभी पांचो को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछ-तांछ में आरोपियों ने घटना की जाना स्वीकार किया है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
निखिल पुत्र छोटे लाल पासी, ग्राम बिहारीपुर पूराकलन्दर, अर्जुन उर्फ बाबा पुत्र रामस्वरूप, अरूवावां, पूराकलन्दर, शनि पुत्र गणेश अरूवावां, पूराकलन्दर, मुकेश पुत्र राम प्रकाश रावत निवासी मुबारकगंज, थाना रौनाही, तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ग्र्रामीण ने बताया कि निखिल इससे पूर्व में थाना पूराकलन्दर में चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया सामान
पुलिस ने आरोपियों से 11 एम्पलीफायर, 10 एसआरपी लाइट, 4 मिक्सर, 1 पंखा, 1 स्विच बोर्ड, 2 देशी तमंचा, 2 कारतूस, एक मोटर साइकिल तथा एक ई रिक्शा तथा हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की है।