बीकापुर अयोध्या । भरतकुण्ड नंदीग्राम के भरत हनुमान मिलन मंदिर में बुधवार को रामचरित मानस का पाठ पूजन अर्चन के बाद प्रारम्भ हुआ। इस दौरान वैशाख शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा को होने वाले यज्ञ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया। भरत -हनुमान मिलन मंदिर में लगातर चलने वाले धार्मिक आयोजनो के कारण लोगों में मंदिर में पूजा -पाठ करने का उत्साह बना रहता है।
संत परमात्मा दास ने बताया कि कलयुग में बस नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतर ही पारा के सिद्धांत पर चलकर प्रभु के नाम का स्मरण करते रहना करते रहना चाहिए। हजारों वर्ष की साधना में जो फल नही मिलता था। वह केवल राम नाम स्मरण मात्र से मिल जाता है। मंदिर पुजारी ने कि जिस व्यक्ति तथा उसके परिवार का भाग्य उदय होता है। वही प्रभु के प्रति आस्था रख कर पूजा-पाठ करता है।