अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस की मानीटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान प्राप्त होने वाले समस्याओं का दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जाय। इसके उपरांत उन्होंने वेब कास्टिंग कन्ट्रोल रूम में विधानसभा वार लगाये गये सीसीटीवी वेब कास्टिंग का अवलोकन किया।
उन्होंने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हेतु कुल 20 एलईडी टीवी (प्रत्येक विधानसभा हेतु 4-4) स्थापित की गयी है। जिनके माध्यम से फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित किये 1060 बूथों (जिन पर सीसीटीवी स्थापित है) की नियमित नजर रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्ट्रोल रूम वेब कास्टिंग के प्रभारी अपर जिला अधिकारी कानून व्यवस्था को वेब कास्टिंग के माध्यम से प्राप्त किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान सम्बंधित जोनल/सेक्टर या अन्य संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर तत्काल समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।