◆ 15 मई को दुल्लापुर व 18 को मिल्कीपुर विधान सभा में करेंगे जनसभा
अयोध्या। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव लोक सभा क्षेत्र में दो जनसभाएं करेंगे। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव 15 मई व 18 मई को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। 15 मई को मवई के दुल्लापुर मैदान तथा 18 मई को इनायतनगर के चौराहा नंबर पांच पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रेस वार्ता में उन्होनें कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी, तो इस देश के किसानों के लिए, नौजवानों के लिए, दलितों के लिए, पिछड़ी जाति के लिए, अल्पसंख्यकों के लिए, समाज के हर वर्गों के लिए, इंडिया गवर्नमेंट बनने पर हमारी क्या-क्या योजनाएं हैं, इन मुद्दों के साथ जनसंवाद के लिए 15 और 18 मई को अखिलेश यादव फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में होंगे।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने का है, यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है। हमारी सरकार बनेगी, तो जातीय जनगणना कराएंगे, जातीय जनगणना होने के बाद उन तमाम लोगों को जिन्हें आजादी के बाद पूरा सम्मान व अधिकार नहीं मिला था। इंडिया गठबंधन की सरकार में जातीय जनगणना कराकर समतामूलक सरकार की स्थापना होगी। डॉ लोहिया, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, चौधरी चरण सिंह व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का हिंदुस्तान होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडेय सपा के अन्य नेता मौजूद रहे।