जलालपुर अंबेडकर नगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ताजूपुर गांव के मजरा खानूपुर में गैस सिलेंडर की पाइप फटने से झोपड़ी नुमा परचून की दुकान में आग लग गई। इससे देखते ही देखते परचून की दो गुमटी समेत पूरी दुकान जलकर राख हो गई। हादसे में हजारों का नुकसान हुआ है। खानूपुर के रामनाथ यादव का पुत्र पिंटू यादव गांव के ही पास दो गुमटी में परचून के साथ-साथ चाय समोसे की दुकान चलाते थे। इसी से उनके परिवार का भरण पोषण होता था। शनिवार दोपहर को समोसा बनाते समय गैस सिलेंडर से चूल्हे को जोड़ने वाली पाइप अचानक फट गई। इससे अचानक आग लग गई। हादसे के बाद आसपास में बैठे लोग भाग खड़े हुए। आग ने कुछ ही मिनटो में पूरे छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो गई। आग बुझाने के प्रयास में पिंटू यादव आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। आग से दो गुमटी बिस्किट, नमकीन, शैंपू, दो चौकी, बिस्तर सभी के कपड़े, दो मोबाइल, एक फ्रिज सहित दर्जनों सामान समेत पूरी दुकान जलकर राख हो गई। इसी दुकान से ही दुकानदार के परिवार का भरण पोषण होता था। हादसे में सब कुछ जल जाने से पीड़ित के सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। सूचना पर डायल 112 पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं फोन पर ही लेखपाल को जानकारी दे दी गई है। लेखपाल उमेश चौहान ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।