◆ बोलेरो सवार चार लोगों में दो की हालत नाज़ुक, पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल
मिल्कीपुर, अयोध्या। अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी बारुन बाजार क्षेत्र अंतर्गत खिहारन गांव के समीप तेज़ रफ़्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गई। सड़क हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों में दो की हालत गंभीर तथा दो को मामूली चोंटे आईं हैं। बोलेरो सवार घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को फैजाबाद से मिल्कीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे राजपता टेंट हाउस के सामने टेंट का सामान लोड खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों में शिव मूर्ति निवासी डेली कंदई व भोला पुत्र राम अवतार निवासी ड्योढ़ी को गंभीर चोटें आई हैं वहीं अमर बहादुर पुत्र साधू राम निवासी ड्योढ़ी तथा संजय तिवारी पुत्र माता बदल निवासी इछोई को मामूली चोंटे आईं हैं। हादसे में घायल बोलेरो सवार चारों लोग खंडासा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही बारुन चौकी प्रभारी द्रीवेश त्रिवेदी तत्काल मौके पर पहुंचकर कर बोलेरो सवार घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं बोलेरो तथा ट्रैक्टर ट्राली को सड़क से हटवाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है। अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।