◆ भजनों व सोहरों के मधुर गान के मध्य राम भक्ति में तल्लीन दिखी राम नगरी
◆ बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम
अयोध्या। प्रभु श्री राम लला के दिव्य मंदिर में विराजने के बाद रामनवमी पर अलौकिक राममंदिर में ऊपरी तल से भूतल तक दर्पण से दर्पण टकराती भगवान भास्कर दिवाकर की किरणें मध्य दिवस में रामलला के मस्तक का अभिषेक किया।
टकटकी लगाए राम भक्तों का रोम रोम पुलकित हो उठा। मंदिर में उपस्थित भक्तों की भारी भीड़ ने इस अविस्मरणीय पल की यादों को सहेजने में लगी थी। अपने घरों में टीवी के सामने बैठे लोगों इस दृश्य को देख भाव विभोर हो गए। श्रीराम नवमी पर पूरी रामनगरी दुल्हन की तरह सजी-सवंरी व निखरी थी। शताब्दियों के संघर्ष के बाद हमारे आराध्य का अपने जन्म स्थान विराजमान होने के बाद यह पहला जन्मोत्सव है।
सूर्य किरणों से भगवान के मस्तक का अभिषेक इतना आसान नही थी। पृथ्वी की गति के व सूर्य दिशा की गणना करके उपरी तल से राम लला के ललाट तक सूर्य किरणों को पहुंचाना था। वैज्ञानिक सफल हुए और 75 मिलीमीटर टीके के रूप में सूर्य किरणें राम लला के ललाट तक पहुंची। रामलला के जयकारों के बीच आरती संपन्न हुई। विशेष रूप से तैयार कराया गया धनिया की पंजीरी समेत अन्य प्रसाद बांटा गया। श्रीराम लला को भी छप्पन भोग लगाया गया।
सोहर व बधाई गीत गाते राम भक्ति में लीन दिखे भक्त
अयोध्या नगरी श्री राम की भक्ति में लीन दिखाई दी। जगह-जगह भक्त सोहर व बधाई गाते भक्त अपने आराध्य की भक्ति में लीन नजर आए। कनक भवन व श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित मंदिर सहित अयोध्या के मठ मंदिरों में राम जन्म के साथ ही घंटा-घड़ियाल बजने लगा । चारों तरफ “भये प्रगट कृपाला, दीनदयाला कौशल्या हितकारी“ “जन्मे हैं अवध में रघुराई अवध में बाजी बधाई“ की ध्वनि से पूरी अयोध्या गुंजायमान हो उठी।
जन्मोत्सव के साथ ही जगह-जगह सोहर व बधाई गीत बजने शुरू हो गए, श्रद्धालु भी ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए। श्रद्धालुओं के अलावा साधु संत भी भगवान राम की भक्ति में लीन दिखे। अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिरों अशर्फी भवन, श्री राम बल्लभा कुंज, दशरथ महल और लक्षमण किला में भी धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया।