Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासपा की मासिक बैठक में चुनाव प्रबंधन पर हुई चर्चा

सपा की मासिक बैठक में चुनाव प्रबंधन पर हुई चर्चा


◆ पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी व राम तेज यादव को दी गई श्रद्धांजलि


अयोध्या। सपा कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी तथा सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को सेक्टर जोन स्तर पर जिम्मेदारियां देने को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव प्रबंधन की रणनीति बनायी गयी।

बैठक में पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे “पवन“ ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद पीडीए को साथ लेकर चुनाव जीतेंगे और केन्द्र में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व मे सरकार बनेगी। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा पार्टी के नेता कार्यकर्ता को अभी से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर तक लग जाना चाहिए। सपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किये गये जनहित के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है।

पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा कि इस बार जनता ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जीताने का मन बनाया है। जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनेगी। गोसाईगंज विधानसभा के वरिष्ठ नेता बैश अंसारी एवं हनुमान सोनी का स्वागत किया गया। वैश अंसारी के 6 वर्ष के निष्कासन को वापस लिया गया और उनको जिले में सम्मान देने की बात कही गई।

 अंत में शोक सभा हुआ जिसमें पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी एवं राम तेज यादव के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

 इस दौरान जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव वरिष्ठ नेता छेदी सिंह, छोटे लाल यादव, बलराम मौर्या, हाजी असद अहमद,के के पटेल,एजाज अहमद, ललित यादव, जे पी यादव,चन्द्रभान वर्मा, रामजी पाल,आकिब खान, व रामपाल यादव अखिलेश चौबे आदि लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments