◆ अधिकारियों के हस्ताक्षेप पर मामला शांत
जलालपुर, अंबेडकर नगर। चुनाव आचार संहिता लगते ही जहां राजनीतिक पार्टियों के लगे होर्डिंग आदि को उतारा गया वहीं एडीओ पंचायत द्वारा भगवा झंडे को तोड़कर नीचे गिराया गया। जिससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। मामला भियांव ब्लॉक के बंदीपुर का है। आचार संहिता लगने के बाद यहां के एडीओ पंचायत सुनील श्रीवास्तव द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ पहुंचे। जहां राजनीतिक होर्डिंग, झंडे आदि को उतरा वही सड़क के किनारे लगे भगवा रंग के झंडे को काट कर नीचे गिरवा दिया । भगवा झंडे को अपमानित देख लोगों में आक्रोश पैदा हो गया तथा एडीओ पंचायत और लोगों में काफी कहा सुनी भी हुई वहीं विश्व हिंदू परिषद के विवेक तिवारी ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ । विवेक तिवारी ने बताया कि यह हमारे आस्था का प्रतीक है न कि कोई राजनैतिक झंडा है।
इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया जानकारी न होने की वजह से उन्होंने ऐसा किया फिलहाल इस प्रकार के लगे झंडे को उतारने का कोई आदेश या निर्देश नहीं है और उनको मना कर दिया गया है।