अयोध्या। गुरूवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में दिन में बारह बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान हजार करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेगें। जनसभा भीड जुटाने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।
लोक सभा चुनाव संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने बताया कि सीएम योगी की सभा के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। अयोध्या से बीस हजार तथा अन्य विधान सभाओं से दस-दस हजार लोग सभा में पहुंचेगे। कुल पचास हजार की लोग सीएम का सम्बोधन सुनेंगे। इसके लिए बैठकें कर ली गई है। महानगर क्षेत्र में पार्षद, पूर्व पार्षद तथा चुनाव लड़ चुके कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीणांचल से कार्यकताओं के आवागमन की व्यवस्था व जनसभा की तैयारियों को लेकर विधान सभा संयोजक प्रभारी, मण्डल अध्यक्षों, शक्ति केन्द्र प्रभारी को दायित्व सौंपा गया है। जिससे लोग आसानी से सभा स्थल पहुंच सके। पार्टी के नेताओं द्वारा प्रशासन से समन्वय बनाया गया है जिससे आने वालें लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या नगरी है। यहां का अद्वितीय विकास किया गया है। अयोध्या को विश्व की धार्मिक राजधानी के रूप में स्थापित किया जा रहा है। गुरूवार को मुख्यमंत्री हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।