जलालपुर अंबेडकर नगर। बसपा सांसद रितेश पांडे के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर अंततः रविवार को विराम लग गया। अब वह भाजपा के हमराही हो चुके हैं। बताते चलें कि कई महीनो से बसपा सांसद रितेश पांडे के बसपा छोड़ने व भाजपा मे शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। परंतु रविवार को अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट आता है कि बसपा से इस्तीफा दे दिया तथा कुछ ही देर में भाजपा में शामिल होने की सूचना भी फोटो सहित सोशल मीडिया पर शेयर होने लगती है। एक तरफ जहां उनके शामिल होने से अब सभी अटकलें पर विराम लग गया है वही भाजपा के पूर्व नेताओं के सपना चकनाचूर भी हो गए हैं । तमाम भाजपा के दिग्गज नेता बरसों से इस बार संसद का चुनाव लड़ने का सपना संजोये हुए थे और जोर जोर से अपने प्रचार प्रसार में भी लगे हुए थे। लेकिन अब इनका क्या होगा यह आने वाला समय ही बताएगा क्योंकि यहां से चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेताओं की संख्या दर्जनों से अधिक थी जबकि कुछ नेताओं द्वारा पूर्व में इनका विरोध भी किया गया था। लेकिन अब इनके पार्टी में शामिल होने से अम्बेडकरनगर से इनका चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है । फिलहाल भविष्य में क्या होगा यह आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन भाजपा के बहु तेरे नेताओं की मंशा पर पानी फिर गया है।