अयोध्या। सरकार लगातार भ्रष्ट्राचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का राजस्व विभाग के लेखपालों पर कोई प्रभाव पड़ता नही दिखाई दे रहा है। राजस्व विभाग कई कर्मचारियों को एंटी करेप्शन की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। 13 फरवरी को रूदौली तहसील में एक लेखपाल को टीम ने 6 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को बीकापुर के एक लेखपाल को घूस लेते एंटी करेप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एंटी करेप्शन टीम के प्रभारी रायसाहब द्विवेदी ने बताया कि शिकायत कर्ता मनोज कुमार की जमीन पैमाईश के लिए लेखपाल मोती लाल यादव पुत्र ज्वाला प्रसाद सराय मजरा इनायत नगर अयोध्या ने 5000 की डिमांड की थी। जिसे लेने के लिए उसने शिकायताकर्ता को जोहन चौराहा एक मिठाई की दुकान पर बुलाया था। जहां से एंटी करेप्शन की टीम ने घूस लेते उसे रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी लेखपाल के खिलाफ बीकापुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की जा रही है।