Saturday, November 23, 2024
HomeNewsसरयू नदी पर बनेगा एक और 2 लेन का पुल, गोण्डा से...

सरयू नदी पर बनेगा एक और 2 लेन का पुल, गोण्डा से कनेक्टिंग होगी बेहतर

Ayodhya Samachar


अयोध्या । धर्मपथ की चौडाई को और बढाया जाएगा। पुराने सरयू पुल के समानांतर 2 लेन का एक पुल और बनाया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने धर्मपथ का स्थलीय निरीक्षण किया।

डीएम नितीश कुमार ने बताया कि 2 किमी. के धर्मपथ साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट कुल की चौड़ाई को बढ़ाया गया है। पुराने सरयू पुल के समानान्तर 2 लेन का एक और पुल बनाया जायेगा। जिससे गोंडा से अयोध्या को फोर लेन कनेक्टीविटी की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे यहां पर यातायात की समस्या का स्थायी समाधान होगा। राम की पैड़ी पर आने वाले श्रद्वालुओं को आवागमन की सुगम सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि धर्म पथ को फेज-2 में और चौड़ा किया जायेगा। इसके तहत साकेत पेट्रोल पम्प से लता चौक में दोनों तरफ 7-7 मीटर सर्विस लेन का कार्य प्रगति पर है। इसी के साथ ही साकेत पेट्रोल पम्प से लता चैक तक बंधे के ऊपर 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का भी कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने समस्त कार्यो को तेजी से कराने तथा इसमें जल निकासी सहित समस्त जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने लता चैक से नयाघाट पुराना सरयू पुल तक धर्मपथ के शेष कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यहां पर मार्ग को 22.5 मीटर चौड़ा जिसमें 14.5 मीटर पेंटेड सड़क, 8 मीटर कोबल पाथ-वे होगा जिसमें डक्ट व ड्रेन भी बनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अयोध्या को एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी बनाये जाने के दृष्टिगत यहां पर वृहद स्तर पर यातायात और आवागमन की सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है। रोड कनेक्टेविटी को और बेहतर एवम् आधुनिक किया जा रहा है। जिससे अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

                  इस दौरान सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड ने बताया कि धर्मपथ के फेज वन का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्य मार्ग व मुख्य मार्ग के दोनों तरफ 8-8 मीटर कोवल पाथ-वे, 40 सूर्य स्तम्भ, सूर्य द्वार का 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी के साथ मार्ग के दोनों तरफ सभी 81 म्यूरल इंटरपटेशन वाल का कार्य पूर्ण है। इस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न प्रसंगों के उकेरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। दोनों तरफ ड्रेन व डक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के समय सहायक अभियन्तागण, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments