Saturday, November 23, 2024
Homeगणतंत्र दिवसएनटीपीसी टांडा में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

एनटीपीसी टांडा में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Ayodhya Samachar


अम्बेडकर नगर। टांडा विद्युतगृह में 75वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित उमंग स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख बी.सी.पलेई ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान एवं एनटीपीसी गीत के बाद उन्होनें भव्य परेड का निरीक्षण किया। आयोजित परेड में डालीम्स स्कूल, विवेकानन्द शिशुकुंज, विद्युत परिषद राजकीय इण्टर कॉलेज, बेसिक प्राईमरी स्कूल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं स्थानीय सुरक्षा बल की टुकड़ियों ने भाग लिया।

 इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों तथा आसपास के ग्रामीणजनों को हार्दिक शुभकामनायें दी।

 कार्यक्रम के अगले चरण में केऔसुब (सुरक्षा शाखा) ने आधुनिक राइफलों एवं मशीनगनों के साथ सशस्त्र युद्ध का शानदार प्रदर्शन किया। इसके पूर्व ब्लूमिंग बड्स, बाल  भवन, विद्युत परिषद राजकीय इण्टर कालेज, विवेकानन्द शिशुकुंज, डालीम्स के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

 इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने पावर एक्सेल अवार्ड,  बिज़नेस यूनिट हेड (बी.यू.एच.) मेरिटोरियस, सेफ्टी एवं श्रम पुरस्कार के अन्तर्गत कर्मचारियों, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं टाउनशिप सुरक्षा के जवानों एवं संविदाकर्मियों को पुरस्कृत किया।

समारोह के अन्त में परियोजना के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments