Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्या75 वें गणतंत्र दिवस पर्व पर सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों तथा...

75 वें गणतंत्र दिवस पर्व पर सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों तथा विद्यालयों में लहराया गया तिरंगा

Ayodhya Samachar


◆ नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति कर लोगों का मोहा मन, गणतंत्र दिवस पर्व की मिल्कीपुर में रही धूम


मिल्कीपुर, अयोध्या। 75 वें गणतंत्र दिवस के तहत आयोजित अमृत महोत्सव पर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र जश्न में डूबा नजर आया। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व विद्यालयों पर लोगों ने शान से राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया।
मिल्कीपुर तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह एवं तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उप जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण में मौजूद कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत गर्व का दिन है। 26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था। न्यायिक उप जिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी ने कहा की इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं। भारत के राष्ट्रपति दिल्ली के राजपथ पर भारतीय ध्वज फहराते हैं। ध्वजारोहण में तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मिल्कीपुर श्वेताभ सिंह, आनंद प्रकाश राय सहित तहसील कर्मी व अधिवक्ता मौजूद रहे।अधिवक्ता सभागार में अध्यक्ष दिनेश कांत यादव भी साथी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। वहीं वन रेंज कुमारगंज कार्यालय परिसर में उप क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस पर्व पर ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर, अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर, अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज व पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर, वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज, बाल विकास परियोजना कार्यालय मिल्कीपुर, अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज तथा मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों इनायत नगर, कुमारगंज, खंडासा व नगर पंचायत कुमारगंज सहित मिल्कीपुर के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण करके शपथ दिलाई गई। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के सरकारी अर्द्ध सरकारी विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्री राम जानकी महाविद्यालय रामनगर अमावा सूफी अमानीगंज के प्राचार्य अवधेश शुक्ला के नेतृत्व में छः हजार छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं ने 4 किलोमीटर की प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इसी क्रम में ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल इनायत नगर के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीतों को सुना कर सभी को सराबोर कर दिया। लोग सेल्फी लेने के लिए धूम मचाए रहे। सेल्फी के दौरान भारत माता की जय कारे भी लोग लगा रहे थे। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुति करके कार्यक्रम में आए लोगों का मन मोह लिया। बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राम संजीवन मिश्रा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments