पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पत्र पाते ही आरोपी पुलिसकर्मी को किया लाइन हाजिर
अंबेडकर नगर। जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक के कार्यभार ग्रहण करने के बाद भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिस कर्मियों के आदत में शुमार भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है। अहिरौली थाने में तैनात भ्रष्टाचार के मामले में चर्चित पुलिसकर्मी अभिषेक यादव की शिकायत पीड़ित किसान ने लिखित रूप में पुलिस अधीक्षक से की थी। किसान बाबूलाल निवासी मुस्लिमपट्टी तिवारी पुर थाना अहिरौली ने शिकायत पत्र में पुलिस कर्मी द्वारा थाने में दो घंटे बैठाने के बाद एक हजार रुपया लेकर छोड़ने का आरोप लगाया था।
यह था मामला
पीड़ित बाबूलाल अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे, कहीं से पड़ोसी के खेत में कहीं से पानी चला गया था। विपक्षी मेहीलाल ने थाने में शिकायत पत्र दी और उस शिकायत पत्र के आधार पर हल्का सिपाही अभिषेक यादव ने पीड़ित को थाने बुलाया था। दो घण्टे बैठाने के बाद रुपया लेकर छोड़ दिया था। आखिर सवाल यह उठता है कि पीड़ित किसान को थाने में आखिर दो घंटे तक क्यों बैठाया गया। वही शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस अधीक्षक आरोपी पुलिस कर्मी को लाइन हाज़िर कर दिया। वही जांच भीटी सीओ को दी गई है।