Saturday, September 21, 2024
HomeNewsजय श्रीराम के जयघोष के साथ दिल्ली के रवाना हुई वंदेभारत, यात्री...

जय श्रीराम के जयघोष के साथ दिल्ली के रवाना हुई वंदेभारत, यात्री बोले थैक्यू मोदी जी

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 30 दिसंबर को अयोध्या को कई बड़ी सौगात दी गई थी। धर्मनगरी आने वाले सभी मार्गो को लगातार बेहतर करने के साथ हवाई मार्ग से कई राज्यों से भी जोड़ दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद आने वाले राम भक्तों को आवगमन में असुविधा न हो इसके लिए वंदेभारत जैसी लग्जरी ट्रेन की सौगात भी पीएम मोदी द्वारा दिया गया था।

जय श्री राम का घोष करते यात्री

ट्रेन का लगातार संचालन 4 जनवरी से होना तय हुआ था। गुरुवार की सुबह 06.10 बजे वंदेभारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या के लिए रवाना हुई। कानपुर सेंट्रल, लखनऊ के रास्ते अयोध्या दोपहर 2.30 पर अयोध्या कैंट पहुंची। 50 मिनट के क्लीनिंग स्टॉप के बाद यह ट्रेन पुनः 3.20 पर आनंद विहार टर्मिनल के लिए जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अयोध्या की पहली वंदेभारत ट्रेन रवाना हो गयी।

आठ कोच वाली यह ट्रेन लगभग 552 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित रूट से न होकर वाया सुल्तानपुर रूट से लखनऊ, कानपुर होते हुए आनंद विहार जाएगी। अयोध्या बाराबंकी रेल लाइन पर दोहरीकरण के कार्य के चलते रूट बदला गया है एवं 7 जनवरी से 15 जनवरी तक निरस्त रहेगी। हालाँकि 16 जनवरी से यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट व समय से चलेगी। रामनगरी से चलने वाली इस लग्जरी ट्रेन का सफर करने के लिए लोगो में खासा उत्साह देखने को मिला। स्टेशन पर जय श्रीराम के नारे यात्रियों द्वारा लगाए जा रहे थे।

ट्रेन में सफर करने वाले सौरभ बताते है कि प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इण्डिया के संकल्प को साकार करती यह ट्रेन बेहतर साफ-सफाई आरामदायक सीट व काम झटको वाली सुपर ट्रेन है। अगर ट्रेन में मिल रहे भोजन की बात करें तो वह भी ट्रेन के हिसाब से अच्छा रहा।

आनंद विहार जाने वाली अयोध्या निवासी सुषमा सिंह कहती है कि अयोध्या को ऐसी सौगात देने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद। पहले दिल्ली जाने में 14 से 20 घंटे का समय लग जाता था लेकिन अब इस ट्रेन से महज 8 घंटे के समय में यात्रा हो जाएगी। इस ट्रेन के लिए लोग अयोध्या ही नहीं बिहार, महाराष्ट्र के भी कई यात्री लखनऊ, कानपुर व दिल्ली जाने के लिए अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments