जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों व निजी चिकित्सालयों की आपसी साथ गांठ प्रसव पीड़िताओं के परिजनों को भारी पड़ रहा है। चिकित्सालय अधीक्षक ने अस्पताल में सख्त निर्देश जारी किए हैं। चर्चा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में लगभग कई माह से अस्पताल कर्मियों व निजी अस्पतालों की मिली भगत से निजी चिकित्सालय चांदी काट रहे । जो प्रसव पीड़िता इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आती है और उन्हें सीजर हेतु जिला अस्पताल लेकर जानें की बात बताई जाती है, फिर यहीं से खेल शुरू हो जाता है, जहां कमीशन के चक्कर में अस्पताल कर्मी अपनी साठ गांठ वाले अस्पताल में सीजर हेतु भेजवा देते हैं, जहां प्रसव पीडिता के पहुंचने के बाद निजी चिकित्सालय मनमानी धन उगाही करने में जुट जाते हैं। फिलहाल यह मामला इस समय अस्पताल में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है जिसको लेकर अस्पताल में विवाद भी बढ़ गया है। इस संबंध में जब अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह के मामले को खारिज करते हुए बताया कि अब अस्पताल में बीते सोमवार से नया आदेश लागू कर दिया गया है की जो भी प्रसव पीड़िता अस्पताल में आएंगी उन्हें डॉक्टर एडमिट करेंगे तथा रेफर करने का कार्य भी डॉक्टर द्वारा ही किया जाएगा।