अम्बेडकर नगर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर स्थापना को लेकर समस्त अवध क्षेत्र को राममय बनाने के लिए श्री रामलीला महोत्सव तिवारीपुर का प्रयास सराहनीय है।उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कटेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने श्री रामलीला महोत्सव तिवारी पुर के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन के दूसरे दिन की लीलाओं के मंचन का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कही। तिवारीपुर चल रहे रामलीला मंचन के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय मिथिलांचल अवध आदर्श बाल रामलीला रामघाट काशी मंदिर अयोध्या से आए स्वामी विष्णु प्रभाकर और उनकी टीम के द्वारा किए गए श्री राम जन्म के मंचन ने हजारों की संख्या में जुटी भीड़ को मंत्र मुग्ध कर दिया। सभी देवी-देवताओं का भगवान विष्णु के पास जाना और अपना दुख सुनाना। इसके अलावा राजा दशरथ ने दरबार में ऋंगी ऋषि का आना, राजा दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करना, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का जन्म होने का मंचन किया गया। शुरुवात से लेकर अन्त तक दर्शकों की भीड़ लगी रही। अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी संरक्षक कन्हैया प्रसाद मिश्रा, संयोजक अरविंद मिश्रा, महामंत्री अंकित तिवारी, भागवत तिवारी,अखिलेश तिवारी व व्यवस्थापक पंकज तिवारी सहित अन्य लोग लगातार व्यवस्था में लगे रहे। यही नहीं इस ऐतिहासिक राम लीला को देखने के लिए दूर दराज से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहें हैं।