◆ रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
◆ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नयी ट्रेनों के संचालन की किया समीक्षा, अयोध्या से जुड़े स्टेशनों का हो रहा विकास
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी में रेलवे भी जुट गया है। 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के सम्भावित कार्यक्रम व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा करने रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा बुधवार को अयोध्या पहुंची। यहां उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व रामघाट हाल्ट का निरीक्षण किया।
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि राममंदिर की वजह से अयोध्या बड़ा दूरिस्ट सेंटर बन गया है। आने वाले समय में यहां और भी ज्यादा लोगो के आने की सम्भावना है। पब्लिक की सुविधा के अतिरिक्त ट्रेन बढ़ाने के लिए रेलवे की तैयारी है। जिससे भारत के हर कोने से लोगो को अयोध्या आने की सुविधा हो।
