◆ एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जनवरी से
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन तीनों पालियों में 37 हजार 835 परीक्षार्थी उपस्थित और 1045 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने परिसर स्थित प्रचेता भवन के केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कंट्रोल रूम से की गई। इसके अतिरिक्त पांच सचलदल द्वारा कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सघन तलाशी ली। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति के आदेश के अनुपालन में एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि घोषित की। उक्त परीक्षाएं 18 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार की परीक्षा तीन पालियों में हुई। प्रथम पाली की परीक्षा में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की उर्दू, सिंधी भाषा एवं कामर्स विषय एवं द्वितीय पाली में तृतीय सेमेस्टर फिजिक्स तथा तृतीय पाली में पंचम सेमेस्टर की उर्दू, सिंधी भाषा, कामर्स एवं फिजिक्स विषय की परीक्षा कराई गई।