अम्वेदक नगर। शनिवार को ग्रामोदय आश्रम पीजी कॉलेज विरसिंहपुर सरैया सया में एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अनुपम पांडेय मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने पिता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक दिलीप सिंह मौजूद रहे। समापन के अवसर पर बैंक आफ बडौदा शाखा सया के उप प्रबन्धक शुभम अग्रवाल मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में छात्राओं के 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान शशि पाल को मिला, जबकि दूसरे स्थान पर अंतिमा, तीसरे स्थान गरिमा रहीं । 200 मीटर दौड़ में नैंसी को पहला , रागिनी को दूसरा, मानसी को तीसरा स्थान मिला। 400 मीटर दौड़ में शशि वाला को पहला ,अंतिम दूसरा व महिमा को तीसरा स्थान मिला । छात्रों की 100 मीटर दौड़ में पहले स्थान नीरज, दूसरे स्थान हरिओम व तीसरा स्थान पर अखिलेश रहे। ,200 मीटर दौड़ में अर्पित, अमित, हरिओम को क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला। 400 मीटर दौड़ में प्रिंस को पहला, नितिन को दूसरा व नीरज को तीसरा स्थान मिला। लंबी कूद में दीपू को पहला , हरिओम को दूसरा, अर्पित को तीसरा स्थान मिला। लंबी कूद छात्रा वर्ग में अंतिमा को पहला , शशि को दूसरा, व काजल को तीसरा स्थान मिला। जैवलिन में संजना को पहला ,अंजलि को दूसरा व मीना को तीसरा स्थान मिला। कबड्डी छात्र में कृषि विज्ञान विभाग की टीम विजई रही। वहीं छात्रा वर्ग में एनसीसी की टीम विजयी रही। विभिन्न प्रतियोगिताएं डाक्टर पारुल सिंह, डॉक्टर हरीश सिंह, डॉक्टर राजेश, डॉक्टर कमलेश वा वैशाली मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान वहां विनोद गौड़, अरुण कुमार, अमरीश, धर्मेंद्र, विजय, डॉक्टर केतकी सिंह, डॉक्टर ज्योति द्विवेदी, सुरभि तिवारी, सौरभ सिंह, श्याम बिहारी श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक वा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।