अम्बेडकर नगर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के अयोध्या में भव्य मंदिर स्थापना के पूर्व समस्त अवध क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय बनाने के लिए तिवारी पुर में आगामी 18 दिसंबर से श्री राम लीला महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा। श्री राम लीला महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्मानित किए गए कलाकार प्रतिभाग करेंगे। वैसे तो तिवारी पुर प्रत्येक वर्ष श्रीराम की लीलाओं का मंचन होता है, लेकिन इस बार अयोध्या में प्रभु श्री राम चन्द्र जी के मंदिर के स्थापना के अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्री राम लीला समिति तिवारी पुर के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने पुरे अवधक्षेत्र को रामलीला मंचन के माध्यम से राममय वातावरण तैयार करने का संदेश देने का बीड़ा उठाया है। जिसका शुभारंभ 18 दिसंबर वह समापन 28 दिसंबर को भाव मेला आयोजन के साथ होगा। समित के पदाधिकारी, संरक्षक दीना नाथ मिश्र,अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी, संयोजक अरविन्द मिश्र, कोषाध्यक्ष अखिलेश तिवारी,व्यवस्थपक पंकज तिवारी, महामंत्री अंकित तिवारी, मंत्री नरपत यादव, मंत्री मोहित गौड़ ने बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया।