Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसड़क सुरक्षा पखवाड़ा' के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली

अंबेडकर नगर । शुक्रवार से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ की शुरुवात हुई।  राजकीय इण्टर कालेज, अकबरपुर के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एनसीसी के बच्चों द्वारा वाक्थान एवं बाइक / स्कूटी से सम्बन्धित जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में जनपद में संचालित मोटर विक्रेताओं / एजेन्सियों के कर्मचारीगण एवं जनपद के विभिन्न मोटर ट्रेनिंग स्कूल के वाहनों द्वारा सफलता पूर्वक जन जागरूकता यातायात रैली कलेक्ट्रेट परिसर से एआरटीओ कार्यालय तक निकाली गयी। जिसमें मुख्य अतिथि एम एल सी डा० हरीओम पाण्डेय, एवं विशिष्ट अतिथि अविनाश सिंह, जिलाधिकारी द्वारा जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं सहित लगभग 225 लोगों ने प्रतिभाग किया। ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा जनपद के प्रमुख स्थानों/चौराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया एवं पम्पलेट का वितरण किया गया व जनपद के विभिन्न स्थानों पर वैनर लगवाये गये तथा आम जनमानस से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु अपील की गयी तथा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु शपथ भी दिलायी गयी।

उक्त अवसर पर एआरटीओ (वी०डी० मिश्रा) के अतिरिक्त सहायक अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (प्रा०ख०), सुमित्रा देवी, डा० प्रियंका तिवारी, तारा वर्मा, गौरव गोस्वामी, प्रतिनिधि यातायात उप निरीक्षक एवं ट्रक / टैम्पो यूनियन, ऑटो यूनियन के लोगों व जनपद में संचालित मोटर विक्रेताओं / एजेन्सियों के कर्मचारीगण, जनपद में संचालित विभिन्न मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, प्रदूषण जाँच केन्द्र के संचालकों व आम जनमानस द्वारा उक्त जन-जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 31 दिसंबर तक मनाया जायेगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments