Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यास्वच्छता अभियान में सहयोग कर नगर पंचायत को मॉडल नगर पंचायत के...

स्वच्छता अभियान में सहयोग कर नगर पंचायत को मॉडल नगर पंचायत के रूप में प्रस्तुत करने में करें सहयोग


◆ जन जागृत दिवस के अवसर पर स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक में बोले चेयरमैन ओमकार गुप्ता


बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ कर   एक मॉडल नगर पंचायत के रूप में प्रदेश में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा को स्थापित करने का दायित्व नगर पंचायत के सभी कर्मचारियो के साथ हम सभी का बनता है। जिसमें सभी नगर वासियों का सहयोग भी जरूरी है। उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने  जन जागृत दिवस के अवसर पर स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा विश्व पटल पर अपनी पहचान बिखेर रहा है।इसलिए हम सब का दायित्व बन जाता है कि इस स्वच्छ भारत ,स्वच्छ किछौछा के तहत साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ कर नगर पंचायत को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। बैठक में चेयरमैन के द्वारा स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को टोपी व शर्ट आदि सामान देकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए अभियान की प्रगति हेतु जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को भी टेलीविजन पर लोगों ने सुना।इस दौरान बड़े बाबू अभिषेक यादव, राकेश प्रजापति, सफाई नायक परमेश्वर दत्त पांडे, प्रदीप दुबे,सभासद निरंजन, मायाराम, सुभाष निषाद, अमन गुप्ता, प्रदीप कुमार,राम जी ,लालमन सहित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ कई स्थानीय लोग भी मौजूद है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments